अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव 28 सितम्बर तक टला


काबुल, 20 मार्च (एजैंसी) : युद्ध से जर्जर अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव 28 सितम्बर तक टाल दिए गए हैं। आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की गई। राष्ट्रपति चुनाव दूसरी बार टाला गया है। यह चुनाव अपने मूल कार्यक्रम से पांच माह पिछड़ गया है। स्वतंत्र चुनाव आयोग (आईईसी)ने कहा कि चुनाव में विभिन्न समस्याएं और चुनौतियां आ रही हैं। भावी चुनाव की तैयारियों के साथ साथ सुधार की आवश्यकता है। परिणामस्वरूप पूर्व में घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार चुनाव करवाना संभव नहीं है। आयोग ने एक बयान में कहा कि चुनाव कानून को बेहतर ढंग से लागू करने, पारदर्शिता एवं मतदाता पंजीकरण सुनिश्चित करने के मकसद से राष्ट्रपति चुनाव, प्रांतीय परिषद् चुनाव और गजनी प्रांत के संसदीय चुनाव 28 सितंबर को होंगे।