सोशल मीडिया के खतरे से निपटने के लिए विश्व हो एकजुट : जैसिंडा एर्डर्न

क्राइस्टचर्च, 20 मार्च (एजैंसी) : न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा एर्डर्न ने सोशल मीडिया के खतरे से निपटने के लिए बुधवार को वैश्विक स्तर पर कदम उठाए जाने की अपील की। एर्डर्न ने कहा कि उनका फोकस न्यूजीलैंड के लोगों पर है लेकिन इस विषय पर साथ मिलकर दुनिया के नेताओं को काम करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर हम जिन मुद्दों का सामना करते हैं उनसे हम महज सामान्य तरीके से निपट नहीं सकते। वैश्विक मुद्दे पर एकजुट होकर लड़ने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि यह केवल न्यूजीलैंड का मुद्दा नहीं है, सोशल मीडिया के मंच का इस्तेमाल हिंसा और हिंसा को भड़काने वाली चीजों के प्रसार के लिए किया जा रहा है। हम सबको एकजुट होने की ज़रूरत है।