सब्जियों में नरमी का रुख

नई दिल्ली, 22 मार्च (एजेंसी): ग्राहकी कमजोर होने से आजादपुर मंडी में प्याज की कीमतों में गिरावट रही। आलू के भाव भी सुस्त रहे। जबकि सप्लाई कमजोर होने से अदरक में दो रुपए किलो तेजी रही।  ग्राहकी कमजोर होने के कारण प्याज के भाव 25/40 रुपए घटकर मध्य प्रदेश के भाव 250/300 रुपए, गुजरात 200/260 रुपए, नासिक के भाव 300/350 रुपए प्रति 40 किलो रह गये। मंडी में प्याज की आवक 30 गाड़ी के लगभग की रही। मांग कमजोर होने से आलू के भाव भी 200/350 रुपए प्रति 50 किलो पर सुस्त रहे। मंडी में आलू की आवक 55/60 गाड़ी के लगभग की रही। जबकि आवक कमजोर होने के कारण अदरक के भाव दो रुपए बढ़कर सिल्चर लाइन के भाव 52/54 रुपए तथा बंगलोर के भाव 68/73 रुपए प्रति किलो हो गये। सीमित बिकवाली के कारण नींबू 500 रुपए बढ़कर 5000/6000 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। छिटपुट मांग बनी रहने से विदेशी फलों में स्थिरता रही।