22 मई तक ब्रैग्ज़िट में देरी करने को यूरोपीय संघ ने दी सहमति

लंदन, 22 मार्च (मनप्रीत सिंह बद्धनी कलां): प्रधानमंत्री थैरेसा मेय को यूरोपीय संघ द्वारा अनुच्छेद-50 में 22 मई तक की देरी करने की सहमति दे दी है परंतु साथ ही शर्त रखी है कि अगले सप्ताह प्रधानमंत्री थैरेसा मेय समझौते को संसद से पारित करवाए। यह विचार यूरोपियन कौंसिल द्वारा तैयार किए जा रहे दस्तावेज़ों से हुआ है। इसके साथ ही कहा गया है कि यदि अगले सप्ताह ब्रैग्ज़िट समझौते का प्रस्ताव संसद में पारित नहीं होता तो यू.के. को अलग होने के लिए 12 अप्रैल तक का समय दिया जाएगा। प्रधानमंत्री थैरेसा मेय पर तीसरी बार ब्रैगज़िट समझौता पेश करने से 20 मार्च को संसद के स्पीकर जॉन बारकोअ द्वारा यह कहकर रोक लगा दी थी कि रद्द हुआ एक ही प्रस्ताव बार-बार पेश नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री मेयर ने यूरोपियन संघ से 30 जून तक का समय मांगा था। यूरोपियन  लीडरों ने संकेत दिया कि 27 देशों द्वारा केवल 23 मई को होने वाली यूरोपियन संसदीय चुनावों से एक दिन पहले तक का ही समय दिया जा सकता है जबकि फ्रैंच राष्ट्रपति ऐमनुआल माकरोन ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि सांसदों की प्रधानमंत्री मेय के समझौते के साथ अगले सप्ताह तक सहमति न बनी तो यूके को बिना किसी समझौते (नो डील) के अलग होना पड़ सकता है।