बर्मिंघ्म में 5 मस्जिदाें पर हुए हमले


लंदन, 22 मार्च (मनप्रीत सिंह बद्धनीकलां) : ब्रिटेन के दूसरे सबसे बड़े शहर के रूप में जाने जाते बर्मिंघ्म के क्षेत्र में 5 मस्जिदों पर हमला कर तोड़फोड़ करने का समाचार है। मिडलैंड पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने बर्चफील्ड रोड स्थित जामा मस्जिद की खिड़कियां तोड़ीं और कुछ देर बाद ऐडिंग्टन क्षेत्र में एक मस्जिद पर हमला किया गया। सूत्रों के अनुसार इन हमलोें का आपसी संबंध माना जा रहा है। इसी तरह विटन रोड इस्लामिक सैंटर विटन, अलबर्ट रोड अस्टन व ब्रोडवे पैरीबार में हमले  हुए हैं। आतंकवाद रोधक दल द्वारा मस्जिदाें, इस्लामी पूजा वाले स्थानों व इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है और गश्त की जा रही है। वैस्ट मिडलैंड के पुलिस कांस्टेबल ने कहा कि घटना के लिए ज़िम्मेवार लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस व आतंकवाद विरोधी यूनिटों द्वारा मिलकर काम किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस द्वारा मस्जिदाें, चर्च व पूजा स्थलों की सुरक्षा के लिए पूरा भरोसा दिया है और कहा कि हमारे समाज में ऐसे हमलों के लिए कोई जगह नहीं है और इस प्रकार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ब्रिटेन के गृहमंत्री साज़िद जावेद ने भी उक्त घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए निंदा की है।