पांच प्यारों के नेतृत्व में शिरोमणि कमेटी ने सजाया अलौकिक नगर कीर्तन

श्री आनंदपुर साहिब, 22 मार्च (मधु सूदन, दिनेश नड्डा): खालसे की जन्मभूमि श्री आनंदपुर साहिब में गत 3 दिनों से चल रहे राष्ट्रीय पर्व होला मोहल्ला की संपूर्णता पर आज शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से पांच प्यारों के कुशल नेतृत्व में बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जैकारों के साथ एक विशाल, भव्य एवं अलौकिक नगर कीर्तन सजाया गया  जिसकी अरदास ज्ञानी फूला सिंह हैड ग्रंथी तख्त श्री केसगढ़ साहिब की तरफ से की गई उक्त नगर कीर्तन शहर के विभिन्न स्थानों गु. किला आनंदगढ़  साहिब, नई आबादी, वेरका चौंक, मुख्य मार्ग, किला चक्क होलगढ़ साहिब, गु.माता जीतो जी, गु. किला फतेहगढ़ साहिब,गु. शीशगंज साहिब से होता हुआ वापिस तख्त श्री केसगढ़ साहिब में सम्पन्न हुआ।इस नगर कीर्तन की आरंभता से पूर्व सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह जत्थेदार तख्त श्री केसगढ़ साहिब ने कौम के नाम संदेश जारी करते हुए कहा कि साहिब-ए-कमाल कलगीधर पातशाह दशमेश पिता श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी की तरफ से भारतीय लोगों की कमजोर मानसिकता को समझते हुए लोगों को वहमों भ्रमों की दल दल के बीच में से निकालने के लिए और समाज के रीति रिवाज़ों में इनकलाबी तबदीली करते हुए होली के त्योहार को होला-मोहल्ला की शुरुआत वर्ष 1700 ईस्वी को की। होले मोहल्ले की ही करामात थी जिस के साथ खालसाई फौजों ने अत्याचार व जुल्म के विरुद्ध युद्ध में विजय प्राप्त की जिस का इतिहास गवाह है। आज भी उसी रिवायत में होला मोहल्ला मनाया जा रहा है। उन्होंने संगतो को गुरू जी की बख्शीश खंडे बाटे का अमृत पान करके वाणी और वाणे के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके ज्ञानी हरप्रीत सिंह जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब, भाई हरनाम सिंह खालसा भिंडरांवाले प्रमुख दमदमी टकसाल, निहंग प्रमुख बाबा बलवीर सिंह शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल, भाई जगतार सिंह ग्रंथी श्री दरबार साहिब, भाई अमरजीत सिंह चावला, भाई सुखविन्दर सिंह, जसवीर सिंह मैनेजर तख्त श्री केसगढ़ साहिब, हरदेव सिंह सूचना अफसर, सन्दीप सिंह कलोता, हरजीत सिंह अचिंत, मनजिन्दर सिंह बराड़, हरदेव सिंह, चन्द सिंह उप पुलिस कप्तान श्री आनंदपुर साहिब, रवीन्द्र सिंह काहलों उप पुलिस कप्तान श्री फतेहगढ़ साहिब के इलावा भारी संख्या में संगत उपस्थित थी।