पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का नया कारनामा गणित पेपर में एक प्रश्न ही नहीं छपा, हुई बड़ी चूक

लुधियाना/धूरी, 22 मार्च (सुधीर अग्निहोत्री, रतन भंडारी/इंद्रजीत सिंह): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में बोर्ड ने ही कारनामा करते हुए पेपर में 4 अंकों का प्रश्न गायब कर दिया, जिसके कारण परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। परीक्षार्थियों, अध्यापकों व स्कूल प्रंधकों ने बताया कि 10वीं की गणित की परीक्षा के सी. सैट में छपाई की गंभीर त्रुटि पाई गई जिसमें सी. वर्ग के अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न नं. 21 के बाद सीधा प्रश्न नं. 23 प्रकाशित हुआ था तथा 4 अंकों का प्रश्न नं. 22 गायब था। उन्होंने कहा कि बोर्ड की त्रुटि के कारण परीक्षार्थी वर्ग को प्रश्न की जानकारी हासिल करने के लिए समय की खराबी के साथ-साथ मानसिक रूप से भी परेशान होना पड़ा। उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि परीक्षार्थियों को अतिरिक्त अंक देने के साथ-साथ भविष्य में इस प्रकार की गंभीरत त्रुटि न करें।