गणित की परीक्षा में नकल के 9 केस पकड़े

एस. ए. एस. नगर, 22 मार्च (ललिता जामवाल):पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन मनोहर कांत कलोहिया, ने शुक्रवार को मैट्रिक की गणित की परीक्षा के दिन फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब और बठिंडा जिलों के परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा प्रबंधों सहित अन्य सम्बन्धित गतिविधियों की स्वयं समीक्षा की। इस परीक्षा दौरान प्रदेश भर में नकल और परीक्षा से सम्बन्धित अन्य गैर सामाजिक कार्यवाहियों के 9 मामले पकडे गए। इन में से तरनतारन के एक केंद्र में 4 परीक्षार्थी दूसरों की जगह पेपर देते पकडे गए। फाजिल्का के सरकारी माडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल और अबोहर के न्यू लाईट पब्लिक स्कूल के परीक्षा केन्द्रों में से नकल के 2 केस पकडे गए। ज़िला तरनतारन के शहीद उधम सिंह पब्लिक स्कूल, भिखीविंड में चार परीक्षार्थी दूसरों की जगह पेपर देते पकडे गए। जिला गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक में एक और तलवंडी रामां में दो नकल के केस पकडे गए।