लोकसभा चुनाव : बीजेपी ने 46 उम्‍मीदवारों की पांचवीं सूची की जारी

नई दिल्ली, 23 मार्च - भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए मध्‍य प्रदेश, गोवा, गुजरात, झारखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए उम्‍मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इसके लिस्‍ट में 46 उम्‍मीदवारों का नाम है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने लिस्‍ट जारी करते हुए बताया कि मध्‍य प्रदेश के मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर, दमोह से प्रहलाद पटेल, सतना से गणेश सिंह, शहडोल से हिमाद्रि सिंह, जबलपुर से राकेश सिंह, झारखंड की खूंटी सीट से अर्जुन मुण्‍डा, हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर, शिमला से सुरेश कश्‍यप को उतारा गया है। वहीं कर्नाटक में पार्टी ने मांड्या सीट से पूर्व कांग्रेस नेता अम्‍बरीश की पत्‍नी सुमनलता को समर्थन दिया है।