विनीपैग वासी शीघ्र ही जाएगा दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माऊंट एवरैस्ट पर

विनीपैग, 23 मार्च (सरबपाल सिंह): विनीपैग निवासी दलीप शेखावत आजकल दिन में लगातार सात घंटे मेहनत कर रहा है ताकि वह दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माऊंट एवरैस्ट को फतेह कर सके। 48 वर्षीय दलीप शेखावत पेशे के रूप में मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के स्कूल सेंट आमंत में बतौर अध्यापक सेवाएं निभा रहा है। उसका कहना है कि वह इस कार्य द्वारा एकत्रित हुई राशि को इस संस्था के बच्चों को दानस्वरूप देगा ताकि इन बच्चों का भविष्य ओर भी बेहतर हो सके, वह अपनी यह यात्रा अप्रैल के प्रथम सप्ताह शुरू करेगा और हर रोज वह तकरीबन 4 से 6 घंटे की चढ़ाई पूरी करेगा और उसको उम्मीद है कि वह 50 से 60 दिनों में इसको पूरी कर लेगा, इससे पहले वह 15 के लगभग अलग-अलग पर्वत शृंखलाओं की चढ़ाई पूरी कर चुका है परन्तु यह पहला मौका होगा जब वह दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माऊंट एवरैस्ट जिसकी समुद्रतल से ऊंचाई लगभग 8848 मीटर के करीब है को फतेह करेगा।