तीन महीने में राज्य भर में हुए केवल 33 नक्शे पास

जालन्धर, 23 मार्च (शिव शर्मा): पंजाब सरकार द्वारा लोगों को राहत देने और शीघ्र नक्शे पास करने के लिए राज्य भर में हाथों से बने नक्शे पास करने करने का कार्य बंद करके ऑनलाईन नक्शे जमा करवाने की सुविधा शुरु करवा दी है परन्तु निचले स्तर पर ऑनलाईन नक्शे पास होने के कार्य में तेजी न होने के कारण लोगों के नक्शों की संख्या बढ़ रही है। लगभग तीन महीने में ही पंजाब में अभी तक केवल 33 नक्शे ऑनलाईन पास हुए हैं। अमृतसर एवं लुधियाना निगम ही ऑनलाईन नक्शे पास करने के कार्य में प्रमुख हैं। पटियाला में अब तक 243 नक्शे जमा हुए हैं और वहां 18 मार्च तक कोई नक्शा पास नहीं हुआ है। अमृतसर में 139 नक्शे ऑनलाईन जमा हुए हैं और वहीं 21 नक्शे पास किए गए हैं। बठिंडा में 182 नक्शे जमा, जालन्धर में 284 नक्शे जमा, मोगा में 77 नक्शे जमा, होशियारपुर में 50 नक्शे जमा, पठानकोट में 8 नक्शे जमा हैं जबकि इन शहरों में अभी तक कोई नक्शा पास नहीं हुआ है। फगवाड़ा में 3 जमा एवं एक पास, लुधियाना में 161 जमा एवं 11 पास, मोहाली  2 जमा एवं कोई नक्शा पास नहीं हुआ है। एक जानकारी अनुसार इन निगमों में जो नक्शे ऑनलाईन जमा हुए हैं, उनमें आपत्तियां करके या फिर आपत्तियां हटने के पश्चात अगले चरण पर हैं। किन्हीं अलग-अलग आपत्तियों के कारण भारी संख्या में नक्शे पड़े हैं। आर्कीटैक्टों के पास ही नक्शे आपत्तियों के कारण पड़े हैं। जानकारी अनुसार नक्शे पारित करने का कार्य इसलिए भी लटक रहा है क्योंकि अभी तक नगर सुधार ट्रस्ट की कई योजनाओं एवं टी.पी. योजनओं साफ्टवेयर अपलोड नहीं की गई हैं जिस कारण स्थानीय निकाय विभाग ने राज्य के सारे इम्प्रूवमैंट ट्रस्टों को निर्देश दिया कि वह उन कालोनियों की सूची भेजें जोकि निगम के सुपुर्द की गई हैं। इन कालोनियों को साफ्टवेयर में अपलोड करने के पश्चात नक्शों के कार्य में तेज़ी आ सकेगी। स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा लोक हित के लिए शुरू की गई योजना की लोगों ने प्रशंसा की थी परन्तु अब निचले स्तर पर नक्शों पर क्यों ज्यादा आपत्तियां लग रही हैं, इस बारे लोग प्रश्न उठा रहे हैं। विभाग ने ऑनलाईन नक्शे पास करने में आ रही रुकावट को देखते हुए भले ही एक महीने के लिए हाथों से नक्शे जमा करवाने की सुविधा दी है परन्तु समय पर नक्शे पास करने के लिए अभी बिल्डिंग  बायलाज में संशोधन करने की आवश्यकता है।