ट्रांसपोर्टरों ने मुख्य चुनाव अधिकारी को चिट्ठी लिखी : व्यापारिक वाहनों का किराया बढ़ाने का किया आग्रह

लुधियाना, 23 मार्च (भूपिंद्र बैंस): आल टैंपू एंड मिन्नी ट्रक आप्रेटर यूनियन ने पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी को चिट्ठी लिखकर चुनाव में प्रयोग किये जाने वाले व्यापारिक वाहनो का किराया बढाने और 1 टन पास टाटा ऐस, महिंद्र जीप, टाटा 407, ढाई टन पास और चार टन पास टाटा 709 का दाम बाजार अनुसार करने की लिखती अपील की है। यूनियन के राजय प्रधान हरजिंद्र सिंह संधू ने कहा है कि पंजाब के भीतर 19 मई को मत पड़ने है, जिसके कारण सरकार को चुनाव में प्रयोग करने के लिए विभिन्न प्रकार के वाहनों की जरूरत पड़ती है, जिसका किराया जो पंजाब सरकार ने निर्धारित किया है। वह किराया बहुत कम है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से चुनाव कमिशन ने मंहगाई और अन्य कारणों का देखते हुए प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे में बढ़ौतरी की है। उसी तरीके स व्यापिक वाहनों का किराया बढाना चाहिए और किराए पर लिए वाहनों की अदायगी सप्ताह के हिसाब की जानी चाहिए। स. संधू ने कहा कि वाहनों को किराये पर लेने से 24 घंटे पहले सूचित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक टन पास टाटा ऐंस टैंपू, 1 टन पास महिंद्रा जीप का दाम सूमो, टवेरा आदि वाहनों अनुसार कम से कम 1700 रूपये पर ड्राईवर को चाय, रोटी,दवाई आदि तक देना चाहिए और इसकी डयूटी 12 घंटे तक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव डयूटी में कभी भी किसी किस्म की घटना घटित हो सकती है। इसलिए ड्राईवर का कम से कम पांच लाख रूपये बीमा होना चाहिए। उन्होंने 45 टन पास टाटा 709 टैंपू भार ढोहने वाली गाडी का दाम 3500 रूपये प्रति 12 घंटे और ड्राईवर खर्चा अलग से देने की अपील की। इस मौके सुरजीत सिंह, अमरजीत सिंह, गुरपाल सिंह, सुरिंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, सर्बजीत सिंह, बिट्टू बाबा, रणजीत सिंह, हरभजन सिंह, बलवीर सिंह व अन्य उपस्थित थे।