कांग्रेस सरकार ने हमेशा बदले व झूठ की राजनीति की : बादल

श्री मुक्तसर साहिब, 23 मार्च (रणजीत सिंह ढिल्लों): कांग्रेस सरकार ने हमेशा बदले व झूठ की राजनीति की है। इसी तहत ही कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अगुवाही वाली पंजाब सरकार गांवों-शहरों का विकास करने व लोगों को सुविधाएं देने की बजाए पूरा जोर शिरोमणि अकाली दल विरुद्ध प्रचार करने में लगा रही है। यह प्रगटावा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स: प्रकाश सिंह बादल ने आज जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव छत्तेयाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। उन्होने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की शुरू से ही नीति रही है कि लोगों को सुविधाएं देने की बजाए उनका ध्यान अन्य बातों में लगाया जाए। उन्होने बादल परिवार सहित कोटकपूरा के अकाली नेता मनतार सिंह व अकाली नेताओं पर दर्ज किए झूठे पर्चों व किए जा रहे प्रचार का जिक्र करते कहा कि शिरोमणि अकाली दल की सरकार समय हर एक के साथ इंन्साफ होता है और उन्होने किसी के साथ राजनीतिक रंजिश तहत कोई पर्चा दर्ज नहीं होने दिया गया। उन्होने कहा कि शिरोमणि अकाली दल लोगों की अपनी पार्टी है और यह दल लोगों को सुविधाएं देने की नीतियों बनाकर उनको लागू करने में विश्वास रखता है। स: बादल ने पंजाब के इतिहासिक शहरों के सफाई पक्ष से बुरे हाल के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार को जिम्मेवार बताया। स: बादल आज गांव छत्तेयाना में अपने पुरानी साथी स्वर्गीय गुरचरन सिंह संधू के ग्रह में पहुंचे। इस समय क्षेत्र गिद्दड़बाहा के इंचार्ज हरदीप सिंह डिंम्पी ढिल्लों, जत्थे: नवतेज सिंह काऊनी, सुरजीत सिंह मान, बीबी गुरदयाल कौर मल्लन, धर्म बोर्ड गिद्दड़बाहा के पूर्व अध्यक्ष संदीप सिंह सन्नी ढिल्लों आदि उपस्थित थे।