इमरान ने हिन्दू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह मामले की जांच के दिए आदेश 

इस्लामाबाद, 24 मार्च - पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सिंध सूबे में दो नाबालिग हिन्दू लड़कियों के अगवाकार, जबरन विवाह, धर्म परिवर्तन और कम उम्र में विवाह कराए जाने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में जल्दी रिपोर्ट देने को कहा है। सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने आज इस संबंधी जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि 13 वर्षीय रवीना और 15 वर्षीय रीना नामक दो हिन्दू लड़कियों को होली से एक दिन पहले की शाम को सिंध सूबे के घोटकी जिले में उनके घर से जबरन कुछ दबंगें की ओर से अगवा कर लिया गया था। उनके अगवा होने से कुछ समय बाद एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें एक मौलवी दोनों लड़कियों का निकाह करते दिखाई दे रहा था। एक अन्य वीडियो में दोनों नाबालिग लड़कियों को यह कहतीं सुना गया कि उन्होंने अपनी इच्छा के साथ इस्लाम कबूला है। सूचना मंत्री चौधरी ने आज इस घटना संबंधी ट्विटर पर उर्दू में एक ट्वीट करते कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह को उन खबरों की जांच करने के लिए कहा, जिसमें इन लड़कियों को पंजाब के रहीम यार खान द्वारा लेकर जाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सिंध और पंजाब सरकार को इस घटना के संबंध में संयुक्त कार्य योजना बनाने और ऐसीं घटनाओं को घटित होने से रोकने के लिए मजबूत कदम उठाने को कहा है।