सरसों-इसके तेल में मंदा जारी : सोया डीओसी उछली

नई दिल्ली, 24 मार्च (एजेंसी): गत सप्ताह खाद्य तेलों में विदेशों के मंदे समाचार आने से बिकवाली का प्रैशर बढ़ गया जिससे तेल सरसों 150 रुपए लुढ़क गया। सरसों की आवक बढ़ने से उत्पादक मंडियों में तेल की प्रतिशतता के हिसाब से 50/100 रुपए क्विंटल का और मंदा आ गया। जबकि निर्यातकों की लिवाली से सोया डीओसी 2000 रुपए प्रति टन उछल गयी। आलोच्य सप्ताह मलेशिया में सीपीओ 510 डॉलर प्रति टन पर सुस्त रहा, जबकि त्योहारी मांग टैंकरों के तेल मेें सुधरने से  यहां इसके भाव पूर्वस्तर पर टिके रहे। दूसरी ओर सरसों की आवक पूरे सप्ताह होली तक बढ़ती गयी। बाद में थोड़ी आवक में कमी आ गयी, क्योंकि त्योहार से पहले एवं बाद में किसानों ने लोडिंग कम की। गौरतलब है कि सरसों का उत्पादन अधिक होने से राजस्थान की मंडियों में उक्त अवधि के अंतराल दो लाख से बढ़कर 3.75 लाख बोरी हो गयी जिससे सरसों राजस्थान में 3250/3400 रुपए मंडियों में लूज़ बिकने लगी। उधर टोंक लाइन से जयपुर पहुंच में 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों के भाव 100/105 रुपए घटकर 3820/3825 रुपए रह गये। अलवर मंडी में ट्रक लोड 3400 रुपए का व्यापार सुना गया, लेकिन आज होली के चलते आवक 1.25 लाख बोरी राजस्थान की मंडियों में रह गयी।