अकाली दल टकसाली के 32 ब्लॉक समिति सदस्य, व हज़ारों समर्थक अकाली दल में शामिल

तरनतारन, 24 मार्च (हरिंदर सिंह) : लोकसभा चुनाव से पहले ही अकाली दल से अलग होकर अकाली दल टकसाली का गठन करने वाले जत्थेदार रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा को उनके पैतृक क्षेत्र में ही बड़ा झटका लगा। जत्थेदार ब्रहमपुरा के बहुत ही नजदीकी व कृषि विकास बैंक के पूर्व वाईस चेयरमैन गुरसेवक सिंह शेख, पूर्व ब्लाक समिति सदस्य गुरनाम सिंह भूरे, मौजूदा ब्लाक संमति सदस्य सरमैल सिंह अपने 32 के लगभग पूर्व सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य व हजारों समर्थकों सहित शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए। इस मौके यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबनिट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया, क्षेत्र खडूर साहिब लोक सभा से प्रत्याशी बीबी जगीर कौर, शिरोमणि अकाली दल के ज़िला अध्यक्ष प्रो. विरसा सिंह वल्टोहा व पूर्व सांसदी सचिव हरमीत सिंह संधू ने विशेष तौर पर पहुंच कर उनको पार्टी में शामिल किया। इस मौके संबोधित करते हुए मजीठिया ने कहा कि जत्थेदार ब्रह्मपुरा ने लम्बा समय अकाली दल में रह कर वजीरी, मैंबर पार्लियामैंट का आनंद माना और अब मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के इशारा पर वह शिरोमणि अकाली दल को नुकसान पहुंचाने लिए अपना अलग अकाली दल टकसाली बना कर लोगों को गुमराह कर रहे है जबकि सच्चाई यह है कि इनके द्वारा मैदान में खडा किया गया कोई भी प्रत्याशी टकसाली नही है। उन्होंने कहा कि लोग इन की चाल में नही फंसेंगे और लोक सभा के चुनाव दौरान 10-11 सीट पर जीत प्राप्त कर पार्टी की पीठ में छुरा मारने वालों के सभी भरम भुलेखे दूर कर देंगे। उन्होंने कहा कि अकाली दल टकसाली, आम आदमी पार्टी, पंजाब ऐकता पार्टी आदि कांग्रेस की बी टीम के तौर पर कार्य कर रहे है जिन का उदेश्य अकाली दल की वोट को नुकसान पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल श्री अकाल तख्त साहिब के हर फैसला का सम्मान करता है और पार्लियामैंट चुनाव में डेरा सिरसा सौदा की वोट मांगने का कोई सवाल पैदा ही नही होता। इस रैली को प्रो. विरसा सिंह वल्टोहा, भाई मनजीत सिंह सदस्य शिरोमणि कमेटी, गुरिंदर सिंह टोनी, रूपिंदर कौर ज़िला अध्यक्ष महिला अकाली दल, बखशीश सिंह डियाल, शिरोमणि कमेटी के महासचिव गुरबचन सिंह करमूंवाला, शिरोमणि कमेटी सदस्य अलविंदरपाल सिंह पक्खोके आदि भी उपस्थित थे।