पाक में लगे ‘भगत सिंह ज़िंदा है’ के नारे

अमृतसर, 24 मार्च (सुरिन्द्र कोछड़): सीमा पार लाहौर के शादमान चौक में आज सायं शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु का 88वां शहीदी दिवस मनाते उनको श्रद्धा के फुल भेंट किये गए। शहीदी दिवस पूरी तरह गर्मजोशी से मनाते शहीद के प्रशंसकों द्वारा ‘ज़िंदा है, भगत सिंह ज़िंदा है’, ‘भगत सिंह को हमारा सलाम’, ‘हर ज़ुलम का एक जवाब, इन्कलाब ज़िंदाबाद’, ‘भगत तेरे खून से इन्कलाब आएगा’ आदि नारे लगाए गए व शहीद राम प्रसाद बिसमिल का लिखा गीत- ‘सर फरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल मैं है...’ गुणगुणाया गया। लाहौर से अबदुल वहीद व बाबर जालन्धरी ने ‘अजीत समाचार’ के साथ इस बारे में जानकारी सांझी करते हुए बताया कि भगत सिंह मैमोरियल फाऊंडेशन संस्था द्वारा सुप्रीम कोर्ट के वकील अबदुल रशीद कुरैशी की अगुवाई में मनाए गए उक्त समारोह में चेयरमैन इम्तियाज़ राशिद कुरैशी, वकील राजा जुलकारनैण, सईद मनज़ूर अली गिलानी, लाल खोखर (वाल्मीकि मंदिर, अनारकली), स. बिशन सिंह व स. दर्शन सिंह आदि उपस्थित हुए।