पंजाब रोडवेज पनबस कांट्रैक्ट वर्कर्ज यूनियन ने नए रखे जा रहे ठेकेदार का बायकाट करने का लिया फैसला

लुधियाना, 24 मार्च (भूपिंद्र बैंस): पंजाब रोडवेज पनबस कंट्रैक्ट वर्कर्ज यूनियन की राज्य स्तरीय बैठक राज्य प्रधान रेशम सिंह की अध्यक्षता में लुधियाना में हुई। इस मौके विभिन्न नेताओं ने पंजाब सरकार से मांग की सरकार की ओर से किये वायदे अनुसार ठेके पर रखे गए मुलाजिमों की सेवाएं नियमित की जांए। नेताओं ने बताया कि मुलाजिमों की वेतन में से प्रत्येक माह ठेकेदार बिना किसी काम से 40 लाख रुपए, जबकि एक साल का 4 करोड़ 80 लाख रुपए मुनाफा ले जाता है। अगर पंजाब सरकार मुलाजिमों को आउटसोर्सिंग ठेकेदार को छोड़कर सीधी अपने तरीके से ठेकेदारी पर भर्ती करें तो सरकार को हर साल उक्त रकम का लाभ हो सकता है। इस मौके नेताओं ने फैसला किया कि पंजाब सरकार की ओर से रखे जा रहे नए आउटसोर्सिंग ठेकेदार को रोड़वेज में दाखिल नही होने दिया जाएगा। क्योंकि कैप्टन सरकार  की ओर से वायदा किया गया था कि भविष्य में ठेकेदारी सिस्टम के जरिए कोई भी भर्ती नही होगी। यूनियन की ओर से फैसला किया गया कि अगर पंजाब सरकार और ट्रांसपोर्ट विभाग ने धक्के से ठेके पर मुलाजिम भर्ती करने की कोशिश की तो वे बसों का चक्का जाम करने से पीछे नही हटेंगे। नेताओं की ओर से मांग की गई कि ट्रांसपोर्ट विभाग में जितने भी मुलाजिम ठेकेदारी सिस्टम अधीन सेवाएं निभा रहे है। उनकी सेवाएं नियमित की जाएं। इस मौके बलजीत सिंह, शमशेर सिंह आदि उपस्थित थे।