कांग्रेस की योजना एक धोखा, गरीबी हटाना केवल छलावा : अरुण जेटली

नई दिल्ली, 25 मार्च - लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 72 हजार रुपये सालाना गरीबों को देने की घोषणा के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास गरीबी और गरीबी हटाने के नाम पर राजनीतिक व्यवसाय का रहा है। उनका इतिहास गरीबी हटाने का नहीं रहा है, बल्कि योजनाओं के नाम पर छल कपट का रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में छल-कपट, धोखा होता रहा है।