‘कैप्टन कूल’ को टक्कर देंगे पंत

नई दिल्ली, 25 मार्च (वार्ता) : नये कलेवर के साथ आईपीएल-12 का विजयी आगाज़ कर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम मंगलवार को अपने घरेलू मैदान पर गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती का सामना करेगी, लेकिन इस मुकाबले में निगाहें विकेटकीपरों महेंद्र सिंह धोनी और युवा रिषभ पंत की टक्कर पर लगी होंगी। ट्वंटी 20 टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीम दिल्ली ने लंबे अर्से बाद आईपीएल की विजयी शुरूआत की है और तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स को उसी के घरेलू मैदान पर 37 रन से हराया। दिल्ली को हालांकि आईपीएल की सफल टीम चेन्नई से बचना होगा जो अपने अनुभवी कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में तीन बार खिताब जीत चुकी है। चेन्नई ने अपना पिछला और टूर्नामैंट का उद्घाटन मैच रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू से अपने मैदान पर सात विकेट से जीता था और उसकी कोशिश भी लय बरकरार रखने की होगी। चेन्नई और दिल्ली दोनों ही टीमें अपने अपने पिछले मैच जीत चुकी हैं, ऐसे में किसी को कमतर नहीं माना जा सकता है। हालांकि कोटला में होने वाले मुकाबले में निगाहें दोनों टीमों के विकेटकीपरों पर लगी होंगी। जहां चेन्नई के धोनी के पास अपार अनुभव है तो वहीं दिल्ली को उसके ओपनिंग मैच में जीत दिलाने में युवा विकेटकीपर पंत ने अहम भूमिका निभाई थी।