आयोग के चुनाव आचार संहिता से कैप्टन भी  बच न सके

चंडीगढ़, 25 मार्च (विशेष प्रतिनिधि): लोकसभा चुनावों को मुख्य रखते हुए सरकारी कार्यालयों में लगीं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की तस्वीरें भी चुनाव आचार संहिता से बच नहीं सकीं। यहां पंजाब एवं हरियाणा के साझे सिविल सचिवालय की 10 मंजिला इमारत के कमरों में हरियाणा वाले हिस्से में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तस्वीरें तो पहले ही चुनाव आचार संहिता लागू होने तक हटा दी गई थीं। पता चला है कि गत 2 दिन छुट्टियां होने के कारण अब पंजाब साइड की ओर भी मुख्यमंत्री की तस्वीरें हटा दी गई हैं। कहा जाता है कि यह कदम पंजाब के चीफ इलैक्ट्रोल अधिकारी डा. एस. करुणा राजू के निर्देश पर उठाया गया। जब उनके नोटिस में यह बात लाई गई तो उन्होंने इसका गम्भीर व तुरंत नोटिस लिया जिस पर सचिवालय के सभी कमरों में से यह तस्वीरें हटा दी गईं। आयोग महसूस करता है कि यह तस्वीरें मतदाताओं पर असर डाल सकती हैं।