कांग्रेस की आय गारंटी योजना लोगों से धोखा है : भूंदड़

चंडीगढ़, 25 मार्च (अ.ब.): कांग्रेस की न्यूनतम आय गारंटी योजना को कोरा चुनावी स्टंट करार देते राज्यसभा सांसद एवं शिरोमणि अकाली दल के कोर कमेटी सदस्य स. बलविन्द्र सिंह भूंदड़ ने आज कहा कि कांग्रेस केवल वोटें लेने हेतु ऐसे वायदे कर रही है। स. भूंदड़ ने कहा कि इस योजना को लागू करने हेतु 3.6 करोड़ रुपए की अवश्य होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा पंजाब के लोगों से किए धोखे को अब राष्ट्रीय स्तर पर दोहराया जा रहा है। उन्होंने देशवासियों को कांग्रेस के ऐसे हथकंडों से खबरदार दिया। कांग्रेस प्रधान राहुल गांधी को यह स्मरण करवाते कि उसकी दादी ने भी 1971 में गरीबी हटाने का वायदा किया था, जिसके लिए ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था, अकाली दल के नेता एवं सांसद बलविन्द्र सिंह भूंदड़ ने कहा कि वायदे के विपरीत कांग्रेस सरकारों के शासन में देश में गरीबी बढ़ती ही गई। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं कांग्रेसी शासन दौरान लगातार बढ़ी महंगाई एवं न्यूनतम विकास दर ने गरीबों का जीना दूभर कर दिया था।