पाक सरकार ने दानिश स्कूल का नाम बदल फिर रखा गुरु नानक हाई स्कूल

अमृतसर, 25 मार्च (सुरेन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान के ज़िला श्री ननकाना साहिब में सन् 1922 में स्थापित किए गए गुरु नानक खालसा हाई स्कूल, जिस का नाम गत पाकिस्तान सरकार ने बदलकर दानिश स्कूल कर दिया था, का नाम एक बार फिर से बदल दिया है। पश्चिमी पंजाब के शिक्षा मंत्री डा. मुराद राम ने स्कूल का नाम फिर से गर्वमैंट गुरु नानक हाई स्कूल रखते कहा कि यह एक ऐतिहासिक शैक्षणिक संस्थान है, जिस ने समाज और देश की उन्नति व विकास में अहम् भूमिका निभाई। इस मौके पर एम.एन.ए. ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) एजाज़ अहमद शाह ने बताया कि गुरु नानक खालसा हाई स्कूल को स्थापित करने का फैसला गुरुद्वारा पंथक कमेटी द्वारा 1921 में लिए जाने के बाद अगले ही वर्ष इसकी स्थापना की गई। देश के विभाजन के बाद इस की इमारत खस्ताहाल हो गई और गत पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ पार्टी की सरकार दौरान साल 2016 में इस स्कूल का नाम बदलकर दानिश स्कूल रख दिया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल की ऐतिहासिक इमारत के साथ बिना छेड़छाड़ किए इसमें लाईब्रेरी, प्रयोगशाला, स्टेडियम, सैमीनार हाल, कम्प्यूटर सैंटर और कंटीन आदि का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर श्री ननकाना साहिए के डिप्टी कमिश्नर राजा मंसूर अहमद, प्रिंसीपल मोहम्मद वसीम खान, एम.सी. हाई स्कूल के सीनियर हैड मास्टर मिज़र्ा सलीम अख्तर, प्रधान प्रैस क्लब चौधरी अ़फज़ल हक खान और भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।