सज्जन कुमार की ज़मानत याचिका पर सुनवाई फिर टली

नई दिल्ली, 25 मार्च (वार्ता) : 1984 के सिख-विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे पूर्व सांसद सज्जन कुमार की ज़मानत याचिका पर सोमवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी। सज्जन कुमार की जमानत याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति एस. ए. बोबडे और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ के समक्ष निर्धारित थी, लेकिन न्यायमूर्ति खन्ना ने इस बार भी सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। अब मुख्य न्यायाधीश नए सिरे से पीठ का गठन करेंगे और तब पूर्व कांग्रेस सांसद की ज़मानत याचिका पर सुनवाई संभव हो सकेगी। अब मामले की सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी।