गन्ने की अदायगी को लेकर किसानों ने एसडीएम, तहसीलदार और कर्मचारियों को बनाया बंधक

धूरी, 26 मार्च - (संजय लहरी, सुखवंत भुल्लर) - गन्ना मिल धूरी के खिलाफ किसानों की लगभग 70 करोड़ रुपए की बकाया राशि को लेकर सल्फास और पेट्रोल की बोतलें लेकर तहसील कॉम्प्लेक्स की छत पर चढ़े चार किसानों को 27 घंटो से अधिक का समय हो गया है, जबकि एसडीएम धूरी, तहसीलदार धूरी और तहसीलदार कॉम्प्लेक्स के 17 के करीब कर्मचारी भी किसानों ने 27 घंटों से बंधक बनाये हुए हैं। इसके साथ ही यह भी बता दें कि तहसील कॉम्प्लेक्स की चारदीवारी के अंदर किसानों का धरना बीते दिन से जारी है। इस मामले को लेकर डिप्टी कमिश्नर संगरूर और पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों की ओर से गन्ना मिल मालिकों के साथ मीटिंग कर इस मामले का स्थायी हल निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एसडीएम, तहसीलदार समेत कई कर्मचारियों को बीती रात तहसील कॉम्प्लेक्स में ही गुजारनी पड़ी थी।