समझौता विस्फोट मामले में बरी आरोपियों के विरुद्ध पाक में प्रदर्शन


अमृतसर, 26 मार्च (सुरिन्द्र कोछड़) : वर्ष 2007 में समझौता एक्सप्रैस विस्फोट मामले में भारतीय अदालत द्वारा हमले के लिए कथित तौर पर ज़िम्मेवार चारों आरोपियों को बरी किए जाने के विरुद्ध पाकिस्तान में पीड़ित परिवारों द्वारा रोष-प्रदर्शन किया गया। 
इस मामले को लेकर लाहौर में निकाली गई रोष रैली में उक्त हमले में मारे गए पाकिस्तानी नागरिकों के परिवारों ने ‘हमारे साथ इंसाफ करो’ के नारे लगाए। उक्त परिवारों ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मांग की है कि वह इस मामले को अंतर्राष्ट्रीय अदालत में पेश करें। गत दिनों पाक विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी द्वारा इस कार्रवाई का विरोध करते हुए भारत के समक्ष इसका इतराज जताया गया था।