अमरीका द्वारा मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने हेतु 1 अरब डॉलर जारी


वाशिंगटन, 26 मार्च (वार्ता) : अमरीका के रक्षा मंत्रालय ने कहा है अमरीका-मेक्सिको सीमा पर एक नई दीवार बनाने के लिए मंगलवार को एक अरब डॉलर की पहली किश्त जारी की गई है। इस फैसले का डेमोक्रेटिक सांसदों ने विरोध किया है। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने मेक्सिको-अमरीका सीमा पर नई दीवार बनाने के लिए पहली किश्त के तौर पर एक अरब डॉलर खर्च करने के लिए अधिकृत किए हैं। यह धन सीमा पर युमा और एल पासो सेक्टर के भीतर 18 फुट ऊंची और 57 मिल लंबी तारबंदी और सड़क बनाने पर खर्च किया जाएगा।  इससे पहले मार्च की शुरुआत में रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि श्री ट्रंप ने सीमा पर दीवार बनाने के लिए कहा है जिसमें 12.8 अरब डॉलर के खर्च आने का अनुमान है।