चिदंबरम ने बताया - देशभर में कैसे लागू होगी राहुल की न्यूनतम आय गारंटी योजना

नई दिल्ली, 27 मार्च - लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस के सबसे बड़े मास्टरस्ट्रोक न्यूनतम आय गारंटी योजना स्कीम को लागू करने के तरीके पर पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हम लोग देश की 20 फीसदी गरीब जनता को इस योजना के तहत फायदा पहुंचाएंगे, जिसके तहत करीब 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा उन्होंने कहा कि इस योजना को कई चरणों में लागू किया जाएगा और पांच करोड़ परिवारों को धीरे-धीरे इसके दायरे में लाया जायेगा। परिवारों की पहचान के लिए उचित आंकड़े हैं।