चुनाव ड्यूटी में लगी इनोवा के लिए रोज़ाना मिलेगा 1500 मेहनताना

जालन्धर, 27 मार्च (शिव): लोकसभा चुनावों की प्रक्रिया होने के साथ ही अब राज्य के कई जगह चुनाव स्टाफ की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। चुनाव स्टाफ न केवल राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जाकर उड़न दस्तों के रूप में जांच कर रहा है बल्कि अवैध रूप से शराब, ज्यादा मात्रा में ले जाने वाली नकदी के अलावा राजनीतिज्ञों की गतिविधियों पर भी नज़र रखनी शुरू कर दी गई है। चुनाव आयोग ने इन चुनावों में चुनावों के काम में लगे वाहनों के किराये निर्धारित कर दिए हैं। इस समय बड़े वाहनों जिनमें इनोवा की ज्यादा मांग है। इस बार इनोवा गाड़ियों का 8 घंटे ड्यूटी में संबंधित  अधिकारी के साथ रहने पर 1500 रुपए मेहनताना दिया जाएगा। एक जानकारी के अनुसार पिछले चुनावों में गाड़ियों को इससे कम किराया मिलता था जबकि पिछले कुछ वर्षों से पैट्रोल व डीज़ल के मूल्य में हुई वृद्धि के कारण अब वाहनों के लिए दिए जाने वाले किराए में वृद्धि की गई है।