पाक में अल्पसंख्यकों को रखा जा रहा अधिकारों से वंचित

अमृतसर, 27 मार्च (सुरिन्द्र कोछड़) : धार्मिक अल्पसंख्यक भाईचारे के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं की लाहौर प्रैस क्लब में हुई बैठक के दौरान पाक में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध की घटनाओं पर निराशा का प्रकटावा किया गया। बैठक में सदस्यों ने शिकायत की कि उनको उनके प्रारंभिक अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है और अल्पसंख्यकों के लिए आज़ादी की सुरक्षा बारे बहुत से कानून पूरी तरह से लागू नहीं किए जा रहे हैं। मसीही भाईचारे के नेता सैमूअल प्यारा ने कहा कि यह निंदनीय बात है कि लाहौर के प्रस्ताव में अल्पसंख्यकों के धार्मिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, राजनीतिक व अन्य अधिकारों की सुरक्षा के लिए वकालत की जाने के बावजूद गत कुछ दिनों से सिंध में अल्पसंख्यकों पर भारी ज़ुल्म हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अदालत में याचिका दायर करके पेशावर व कोएटा की चर्चों में हुए बम धमाकों के पीड़ितों के लिए मुआवज़े की लगातार मांग की जा रही है, परन्तु सरकार ने इस बारे कोई कार्रवाई नहीं की है। हिंदू भाईचारे के कार्यकर्त्ता अमरनाथ रंधावा ने कहा कि ज़बरन धर्म परिवर्तन का मुद्दा एक बार फिर सुरक्षा में है। उन्होंने कहा कि हिन्दू भाईचारे की लड़कियों को बंदूक की नोक पर अगवा करके दुष्कर्म करने उपरांत मुस्लिम लड़कों से उनका निकाह करवाया जा रहा है, हालांकि उनमें से कुछ महिलाएं पहले ही विवाहित हैं।