चीन द्वारा आतंकी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में बचाने पर अमेरिका ने जताई नाराजगी

नई दिल्ली, 28 मार्च - अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने ट्वीट कर कहा, “एक तरफ चीन अपने देश में मुस्लिमों को प्रताड़ित कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ एक इस्लामिक आतंकी संगठन की संयुक्त राष्ट्र में रक्षा कर रहा है।” अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन तीनों देशों ने आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ यूएनएससी में प्रस्ताव को आगे बढ़ाया। यह प्रस्ताव यूएनएससी के सभी 15 सदस्यों को दिया गया है और सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। अगर इस प्रस्ताव पर 15 देशों की सहमति बनती है तो मसूद अजहर पर ट्रैवल बैन, संपत्ति सीज किए जाने जैसी कई कार्रवाई तरह की जा सकती है।