महारानी एलिजाबेथ द्वारा ब्रिटेन में भारतीय चिकित्सकों के योगदान की सराहना

लंदन, 28 मार्च (भाषा) : महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने बुधवार को ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त रुचि घनश्याम के साथ चर्चा के दौरान देश की सरकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में तैनात करीब 60 हजार भारतीय चिकित्सकों के योगदान की सराहना की। एलिजाबेथ (92) ने परिचय पत्र पेश करने के लिये बंकिंघम पैलेस में आयोजित समारोह में रुचि घनश्याम का स्वागत किया। ब्रिटेन में नए दूत के कार्यकाल की औपचारिक शुरुआत के लिये यह कार्यक्रम रखा जाता है। कार्यक्रम में अपने पति ए आर घनश्याम के साथ पहुंचीं भारतीय उच्चायुक्त ने कहा, ‘हमने भारत-ब्रिटेन संबंधों के बारे में बहुत अच्छी चर्चा की। महारानी ने बहुत गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया।’ मैंने पिछले सप्ताह बर्मिंघम में आयोजित एक स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम के बारे में महारानी को बताया। मुझे वहां पता चला कि ब्रिटेन की एनएचएस में लगभग 60,000 भारतीय चिकित्सक कार्यरत हैं। इस पर महारानी ने कहा कि वह इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकतीं कि एनएचएस उनके बगैर कैसे काम करेगा।’ भारतीय डॉक्टरों को अक्सर ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ कहा जाता है।