मध्य रेलवे के स्टेशनों पर नींबू पानी व जूस की नहीं होगी बिक्री 

मुंबई, 28 मार्च (भाषा) : मध्य रेलवे ने अपने क्षेत्र में आने वाले खानपान के स्टॉल पर नींबू पानी और शीरे से बनने वाले अन्य जूस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद यह निर्णय लिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि जूस साफ-सफाई का कथित रूप से ध्यान नहीं रखते हुए तैयार किया जा रहा है। यह वीडियो एक यात्री ने रिकॉर्ड किया था जिसमें मुंबई में कुर्ला रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफार्म पर एक व्यक्ति नींबू पानी बनाने के लिए एक खानपान स्टॉल पर रखे टैंक का पानी कथित तौर पर इस्तेमाल करता नजर आ रहा है। यात्री ने मध्य रेल के ट््विटर हैंडल को यह वीडियो टैग कर दिया जिसके बाद यह सोमवार शाम में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मध्य रेलवे ने स्टेशनों पर नींबू पानी और कृत्रिम स्वाद वाले अन्य जूस की बिक्री नहीं की जाएगी।