चुनाव की रूप-रेखा तैयार करने हेतु लोक इंसाफ पार्टी की बैठक आयोजित

लुधियाना,  28 मार्च (भूपिंद्र बैंस): लोकसभा के 19 मई को होने वाले चुनाव के मद्देनज़र समुची रूपरेखा तैयार करने के लिए लोक इंसाफ पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की एक बैठक लुधियाना में राष्ट्रीय प्रधान और विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और सरप्रस्त और विधायक जत्थेदार बलविंद्र सिंह बैंस की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पार्टी के समूह पदाधिकारियों और वर्करों के चुनाव संबंधी ड्यूटियां लगाने संबंधी विचार विमर्श किया गया। इस मौके स. बैंस ने कहा कि पंजाबी जमहुरी गठजोड़ द्वारा पंजाब की सभी 13 सीटों पर लोकसभा सीटों से अपने प्रत्याशी खड़े किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि उनको पूर्ण आशा है कि इस बार पंजाब के वोटर अकाली भाजपा गठजोड, कांग्रेस या किसी अन्य को मुंह नही लगाएंगें और पी.डी.ए. के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे। इस मौके पर जत्थेदार जसविंद्र सिंह, जत्थेदार अर्जुन सिंह चीमा, सुरिंद्र सिंह, रणधीर सिंह, जतिंद्र सिंह, रणजीत सिंह, हरपाल सिंह व अन्य उपस्थित थे।