मज़दूर किसान संघर्ष कमेटी से बैठक कर रिपोर्ट देने का आदेश

चंडीगढ़, 28 मार्च (सुरजीत सिंह सत्ती): किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी द्वारा जंडियालागुरु में अमृतसर-दिल्ली रेल मार्ग ठप्प करने के मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने संगठन की मांगों बारे सरकारी कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है। हालांकि इस बारे रिपोर्ट पहले ही तलब की गई थी परन्तु आज एडवोकेट जनरल अतुल नंदा ने चीफ जस्टिस कृष्णा मुरारी की डिवीजन बैंच को अवगत करवाया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि अगली सुनवाई पर इस बैठक में हुए विचार-विमर्श और मांगों के प्रति सरकारी कार्रवाई बारे अवगत करवाया जाए कि संगठन की कौन सी मांगें थीं और कौन सी मांगें मान ली गई हैं और जो रह जाएं, उनके बारे स्पष्ट किया जाए कि यह क्यों नहीं मानी जा सकतीं। इसके साथ ही सुनवाई 10 अप्रैल पर डाल दी गई है।