शकीला का किरदार निभाना मुश्किल था : ऋचा चड्ढा

पंजाब के अमृतसर में पैदा हुई ऋचा चड्ढा ने थियेटर और माडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की। दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘ओय लक्की ओय’ के द्वारा शानदार किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई। लेकिन ऋचा को बॉलीवुड में असली पहचान भोली पंजाबन किरदार से मिली जोकि ‘फुकरे’ फिल्म का किरदार था। इस किरदार ने ऋचा को रातों-रात प्रसिद्धि दिलाई और ऋचा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाया। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करके उसने इस फिल्म के तीसरे भाग की भी घोषणा कर दी है। साथ ही ऋचा इन दिनों शकीरा की बायोपिक में व्यस्त है। ऋचा 90 के दशक की साऊथ सुपरस्टार शकीरा की कहानी को बड़े पर्दे पर बयान करेंगी। ऋचा का कहना है कि शकीरा का किरदार निभाना मेरे लिए आसान नहीं था। पहले जब मुझे इस फिल्म के लिए बोला गया तो मेरी इसमें रुचि नहीं थी, लेकिन जब मैंने इसकी कहानी सुननी शुरू की तो बीच में कम से कम 4-5 बार ऐसा हुआ कि मुझे विश्वास नहीं हुआ कि सच में किसी की ज़िंदगी में ऐसी घटना घट सकती है, फिर मुझे लगा कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिए।