करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाक के बीच 2 अप्रैल को होने वाली बैठक स्थगित

नई दिल्ली, 29 मार्च - भारत ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान द्वारा गठित 10 सदस्यीय समिति में आधे मैंबर खालिस्तान समर्थक और भारत के विरुद्ध बोलने वालों के साथ भर लेने की रिपोर्टों के बाद 2 अप्रैल को अटारी-वाघा सरहद पर होने वाली अगली बैठक को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान से अपनी सुरक्षा चिंताओं को सांझा करते हुए जवाब भी मांगा है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर को तलब करके भारत की चिंताओं से जानू कराया और कहा कि अगली बैठक 2 अप्रैल की बजाय पाकिस्तान का जवाब मिलने के बाद आपस में तय तारीख़ पर होगी। हालांकि विदेश मंत्रालय ने तकनीकी विषयों पर अगली बैठक अप्रैल के मध्य में बुलाने की बात कही है। सूत्रों के मुताबिक तीन दिन पहले करतारपुर साहिब पर एक 10 सदस्यीय समिति पाकिस्तान कैबिनेट की तरफ से गठित की गई थी। इस समिति में कुछ विवादित नाम हैं, जिनमें गोपाल चावला भी शामिल है। भारत ने रास्ते को सातों दिन खुला रखने के लिए कहा है।