लोकसभा चुनाव : पंजाब-राजस्थान के अधिकारियों में बैठक

मलोट, 29 मार्च (गुरमीत सिंह मकड़) : पंजाब में 19 मई व राजस्थान में 6 मई को होने वाले लोकसभा मतादन के मद्देनजर पंजाब व राजस्थान पर अंतर्राज्यीय सरहद पर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर दोनों राज्यों के अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान चुनाव में प्रयोग होने वाले धन बल व नशों के बारे में योजनाबंद्ध तरीके से निपटने बारे चर्चा की गई। बैठक बारे डिप्टी कमिश्नर एमके अरविन्द कुमार ने बताया कि भारतीय चुनाव कमीशन के दिशा-निर्देशों अनुसार हुई इस बैठक में श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का व राजस्थान के श्री गंगानगर व हनूमानगढ़ जिलों के सिविल, पुलिस व एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने शिरकत की। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य बेहतर तालमेल के साथ-साथ मतदान दौरान गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ  सख्ती से निपटना है। इसके अलावा तस्करी करके लाई जाने वाली शराब व पैसे बारे भी रणनीति बनाई गई।एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी ने बताया कि पंजाब की तरफ लगने वाले नाकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। बैठक के दौरान फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर मनप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब व राजस्थान में दोहरी वोट रखने वाले वोटरों की पहचान की जा रही है यदि कोई ऐसा केस पाया गया तो उसके खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की जाएगी।