ठेका आधारित काम करते मुलाजिमों की सेवाओं में बढौतरी जारी रखने के आदेश जारी

लुधियाना, 30 मार्च (भूपिंद्र बैंस): पंजाब सरकार के परसोनल विभाग की ओर से राज्य के विभिन्न विभागों में ठेका आधारित सेवाएं निभा रहे मुलाजिमों की सेवाएं अगले आदेशों तक जारी रखने के लिए पत्र जारी किया गया है। विभाग के उप सचिव परसोनल की ओर से जारी किए गए राज्य के समूह विभागों के मुखियों, रजिस्ट्ररारों, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्ररारों,डिवीजनों के कमिशनरों, समूह जिलो के सैशन जज, समूह जिलो के जिलाधीशों, उपमंडल अधिकारियो समेत समूह बोर्डो और निगमों के चेयरमैन, प्रबंध निर्देशकों को आदेश जारी किए गए है कि जब तक विभागों में ठेका आधारित तैनात मुलाजिमों के स्थान पर नई नियमित भर्ती नही की जाती। उतनी देर तक ठेका मुलाजिमों की सेवाओं को जरूरत मुताबिक अगले आदेशों तक काम करने की आज्ञा दी जाए। जारी पत्र मुताबिक राज्य के समूह ठेका आधारित कर्मियों और अधिकारियों की सेवाएं अगले साल 31 मार्च 2020 तक जारी रहेंगी।