श्री दरबार साहिब तरनतारन की ड्योढ़ी की तोड़फोड़ मामले में शिरोमणि कमेटी द्वारा मैनेजर निलंबित 

तरनतारन, 31 मार्च - (हरिन्दर सिंह) - शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब, तरनतारन की पुरातन ड्योढ़ी की तोड़फोड़ का सख्त नोटिस लेते हुए गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर स. प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए भाई लोंगोवाल ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी भी बनाई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बनाई गई इस जांच कमेटी में शिरोमणि कमेटी के मैंबर स. भगवंत सिंह सियालका, भाई राम सिंह और स. गुरमीत सिंह बूह को शामिल किया गया है। कमेटी के मुख्य दफ़्तर की ओर से जारी बयान में भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने कहा है कि गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब तरनतारन की पुरातन ड्योढ़ी को बिना इजाजत के गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर द्वारा कार सेवा वाले बाबा द्वारा तोड़फोड़ शुरू करना दुर्भाग्यपूर्ण बात है और इसको बर्दाश्तनहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा मैनेजर की इस कार्यवाही की मुकम्मल जांच करवाई जायेगी। इसके साथ ही भाई लोंगोवाल ने कार सेवा वाले बाबा जगतार सिंह से गुरुद्वारा साहिब की सेवाएं वापिस ले ली हैं।