निकिल-कॉपर उछले, टिन इंगट-कैडमियम टूटे

नई दिल्ली, 30 मार्च (एनएनएस) लंदन मैटल एक्सचेंज में नरमी के बावजूद घरेलू मंडियों में टिन इंगट की आपूर्ति घट जाने से 6/7 रुपए प्रति किलो का सप्ताहांत में इजाफा हो गया। इसके अलावा कॉपर एलएमई के तेज समाचार आने एवं होली के बाद भट्ठियों की मांग बढ़ जाने से 7 रुपए किलो विभिन्न स्क्रैप में तेजी आ गयी। वहीं टिन इंगट मलेशिया का माल भी बाजार में मंदे भाव का बिकने से एलएमई में तेजी के बावजूद इंडोनेशिया का 35 रुपए किलो टिन इंगट लुढ़क गया। कैडमियम भी बुकिंग रेट घटने से चार रुपए किलो नीचे आ गयी। एंटीमनी में भी चीन के माल के दबाव से पांच रुपए और निकल गये। कवाली आने से निकिल के भाव 12925 डॉलर से घटकर 12890 डॉलर प्रति टन पर सुस्त रहे, लेकिन घरेलू मंडियों में माल कम आने एवं औद्योगिक कम्पनियों की होली के बाद चौतरफा लिवाली आने से माल की कमी बन गयी, जिसके चलते 7 रुपए बढ़कर रसियन प्लेट 965/975 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंची। इंको के भाव भी 1295 रुपए नीचे में आ जाने के बाद 1300 रुपए बोलने लगे। इसके अलावा कॉपर जाम नगर मंडी एवं जगाधरी मैटल एक्सचेंज दोनों ही तेज हो जाने से यहां माल की शॉर्टेज बन गयी।