सरकार के वित्त विभाग द्वारा वित्तीय हालत दयनीय होने का हवाला : कोई भी बिल पास न करने का निर्देश

लुधियाना, 31 मार्च (पुनीत बावा): पंजाब सरकार के वित्त विभाग की वित्त व लेखा शाखा द्वारा पंजाब के सभी खज़ाना अधिकारियों को एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें पंजाब के खज़ाने की वित्तीय हालत सही न होने के कारण अपने स्तर पर किसी भी प्रकार का बिल पास न करने की हिदायत की गई है। सलाहकार व विशेष कार्यकारी अधिकारी खज़ाना व लेखा शाखा वित्त विभाग पंजाब सरकार ने ई.ए. (ओ.एस.डी./ एस.ओ.)/ 2019/ विशेष-1 नम्बर जारी पत्र के ज़रिये कहा गया है कि राज्य की वित्तीय हालत ठीक नहीं है इसलिए कोई भी ज़िला खज़ाना अधिकारी अपने स्तर पर कोई भी बिल पास न करे। पत्र में अपने स्तर पर बिल पास करने वाले ज़िला खज़ाना अधिकारी को ही उसके लिए ज़िम्मेवार होने की बात कही गई है। और तो और यदि कोई खज़ाना अधिकारी अपने स्तर पर कोई बिल पास करता है तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करने का आदेश जारी किया गया है। पंजाब सरकार के वित्त विभाग द्वारा प्रदेश की वित्तीय हालत ठीक न होने का पत्र जारी करने के बाद यह बात स्पष्ट हो गई है कि वास्तव में पंजाब की वित्तीय हालत ठीक नहीं है और मुख्यमंत्री सहित मंत्री जो वित्तीय हालत ठीक व विकास करने की बातें कह रहे हैं, वह केवल बातों तक ही सीमित है।