उपभोक्ताओं को पिछले वर्ष की दरों पर मिलेगी बिजली

जालन्धर, 31 मार्च (शिव शर्मा) : 1 अप्रैल को राज्य में वर्ष 2018-19 वाली बिजली दरें ही लागू रहेगी जो कि अगले तीन महीने तक लागू रहने की संभावना है। हर वर्ष अप्रैल महीने में ही बिजली दरों में वृद्धि का ऐलान किया जाता रहा है परंतु इस बार लोकसभा चुनावों के कारण लागू हुए चुनाव आचार संहिता के कारण दरों के ऐलान करने का काम पंजाब बिजली अथारिटी कमिशन ने आगे डाल दिया है। इसका ऐलान कमिशन ने कुछ समय पहले कर दिया था। 2019-2020 की बिजली दरें तीन महीने बाद ही लागू होने की इस कारण संभावना है क्योंकि मई में चाहे चुनाव परिणाम आ जाएंगे परंतु कामकाज जून या फिर जुलाई महीने में ही हो सकेंगे जिनमें कई अहम फैसले किए जाने हैं। राज्य में बिजली दरों के ऐलान का कार्य काफी अहम है। राज्य के 80 लाख के लगभग उपभोक्ताओं को तीन महीने तक बिजली की वृद्धि हुई दरों के भुगतान न किए जाने की संभावना है। सूत्रों की माने तो पावरकाम भी इसके बारे कमिशन के पास सिफारिश कर चुका है कि दरें पिछली तारीखों में लागू न किए जाएं। अब चुनावों के समाप्त होने के बाद कमिशन ने ही फैसला करना है कि नई दरें पिछली तारीख 1 अप्रैल से ही लागू की जाएंगी या फिर उपभोक्ताओं को राहत दी जाएगी। पावरकाम ने वर्ष 2019-20 के लिए 3 से 4 प्रतिशत बिजली दरों में वृद्धि मांगी है। पावरकाम धान सीजन के लिए तैयार : पावरकाम ने आते सीजन की तैयारी पूरी कर ली है और लगभग 14000 मैगावाट बिजली का प्रबंध कर लिया है। पावरकाम सूत्रों ने कहा कि इस समय पावरकाम के बिजली थर्मल प्लांट में समर्था के अनुसार कोयला भी पड़ा है और इसके अतिरिक्त डैमों में पानी अधिक होने के कारण गर्मियों में हाईडल पर रिकार्ड तोड़ बिजली मिलने की आस है।