पंजाब की मंडियों में गेहूं 15 दिन देरी से आने के आसार

खन्ना, 31 मार्च (हरजिंदर सिंह लाल): पंजाब में गेहूं की सरकारी खरीद कल 1 अप्रैल से शुरू होनी थी परंतु पंजाब की मंडियां अभी तक पूरी तरह सुनसान पड़ी हैं। पंजाब मंडीकरण बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह ने कहा कि पंजाब मंडीकरण बोर्ड द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद के सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं और इस संबंध में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के प्रयासों से रिज़र्व बैंक द्वारा गेहूं की खरीद के लिए 19 हज़ार 240 करोड़ रुपए की कैश क्रैडिट लिमिट भी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि चाहे हमारे इंतज़ाम पूरे हैं फिर भी इस बार मौसम ठंडा होने के कारण व बेमौसमी बरसात के कारण मंडियों में गेहूं की प्रति किला उपज पिछले साल से ज्यादा होगी क्योंकि गेहूं जितनी देरी से तैयार होती है, उतना ही उत्पादन अधिक हो जाता है। उन्होंने कहा कि इस बार मंडियों में 130 लाख टन गेहूं पहुंचने की सम्भावना है। गौरतलब है कि इस बार गेहूं का सरकारी खरीद मूल्य 1840 रुपए प्रति क्विंटल है जोकि गत वर्ष के मुकाबले 105 रुपए प्रति क्विंटल ज्यादा है।