इसरो ने फिर रचा इतिहास, एमिसैट सैटेलाइट किया लॉन्च

श्रीहरिकोटा, 01 अप्रैल - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) ने फिर एक बार इतिहास रचते हुए पीएसएलवी सी-45 को आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च कर दिया गया है। पीएसएलवी सी-45 के जरिए इलेक्ट्रॉनिक इंटेलीजेंस उपग्रह एमिसैट को लॉन्च किया गया है। 749 किलोग्राम का यह उपग्रह डीआरडीओ को डिफेंस रिसर्च में मदद करेगा। एमिसैट के अलावा दूसरे देशों के 28 उपग्रह भी लॉन्च किए गए हैं। इनमें से अमेरिका के 24, लिथुआनिया के दो, स्पेन का एक और स्विट्जरलैंड का एक उपग्रह भी शामिल है। बता दें कि यह इसरो का ऐसा पहला मिशन है जो तीन अलग-अलग कक्षाओं में उपग्रह स्थापित करेगा। सबसे पहले एमिसैट को उसकी कक्षा में स्थापित किया जाएगा। इसके बाद 504 किलोमीटर की कक्षा पर अन्य 28 उपग्रह स्थापित होंगे।