फेसबुक ने दिया कांग्रेस को झटका, हटाये पार्टी से जुड़े 687 पेज

नई दिल्ली, 1अप्रैल  फेसबुक ने कहा है कि उसने कांग्रेस पार्टी से जुड़े 687 पेज और अकाउंट हटा रहा है। फेसबुक के मुताबिक उसने यह कदम सोशल मीडिया प्लेफॉर्म के इन पेजों पर 'संगठित अप्रमाणिक व्यवहार' को देखते हुए यह कदम उठाया है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले फेसबुक की यह कार्रवाई अहम मानी जा रही है।फेसबुक ने अपने बयान में बताया कि कुछ लोगों ने अपने कंटेट को फैलाने और एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए फर्जी अटाउंट बनाकर कई सारे ग्रुपों को ज्वाइन किया है। फेसबुक ने कहा, 'ऐसे पेज स्थानीय खबरों को पोस्ट करते हैं और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी की आलोचना करते हैं।'फेसबुक ने साथ ही कहा, 'हालांकि, 'ऐसे लोगों ने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की, पर हमारे रिव्यू से पता चलता है कि इनका जुड़ा कांग्रेस की आईटी सेल से है।'