मोदी को सत्ता से बाहर करना ज़रूरी : पित्रोदा

अमृतसर, 8 मई (अ.स.) : स्व. प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नज़दीकी रहे व इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस के चेयरमैन श्री सैम पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने की चाहे कोई जल्दी नहीं है, पर देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए नरेन्द्र मोदी को सत्ता से बाहर करना ज़रूरी है। आज यहां स्थानीय निकाय मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू के घर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री पित्रोदा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर इस बात की भी नाराज़गी ज़ाहिर की कि वह उनके नाम पर घटिया आरोपों की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक पांच चरणों के चुनावों ने यह तय कर दिया है कि एन.डी.ए. की सरकार से देश को छुटकारा मिल रहा है व कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है। जयपुर, अहमदाबाद, इंदौर, चंडीगढ़ जैसे शहरों का दौरा करने के उपरांत यहां पहुंचे श्री पित्रोदा ने कहा कि देश का युवक आज बेकारी के आलम में है व किसान आत्महत्याएं कर रहा है, जबकि देश में सांप्रदायिक ज़हर घोला जा रहा है। उन्होंने यह भी माना कि कांग्रेस युवकों तक पहुंच बनाने में सफल रही है। इस अवसर पर उनके साथ महिन्द्र सिंह गिलजियां प्रधान ओवरसीज़ अमरीका आदि नेता उपस्थित थे।