सतलुज में 2 लाख 40 हजार क्यूसिक पानी छोड़ने से फिल्लौर इलाके में बाढ़ जैसे हालात

फिल्लौर,18 अगस्त - (इंद्रजीत चंदड़) - पंजाब और हिमाचल में लगातार हो रही बारिश और भाखड़ा से निरंतर छोड़े जा रहे अतिरिक्त पानी के कारण राज्य में बाढ़ जैसे हालात बनते जा रहे हैं। फिल्लौर में भी 20 के करीब गांवों को डेंजर जोन में रखा गया है, जिनमें लसाड़ा, पुआरी, रायपुर अराइयां, कडियाना, झंडी पीर, अशाहूर, कतपालो, फतेहगढ़ लक्खा, झुंगिया महा सिंह, बुर्ज पुख्ता, इंद्रा कालोनी, अचान चक्क, मो साहब, म्यूवाल, बुर्ज खेला, बच्छोवाल, नूरेवाल, गन्ना पिंड, सगनेवाल, बजाड़ आदि के निचले इलाके शामिल हैं जहां से लोगों को अपना कीमती सामान लेकर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए प्रशासन द्वारा निरंतर अपील की जा रही है। इस मौके पर जानकारी देते एसडीएम फिल्लौर श्री राजेश शर्मा और तहसीलदार तपन भनोट ने बताया कि मौजूदा समय में फिल्लौर के सतलुज दरिया में 50 हजार क्यूसिक पानी चल रहा है और प्रातःकाल 11 बजे 2 लाख 40 हजार क्यूसिक पानी सतलुज दरिया में और छोड़ा जा चुका है जिसके देर शाम फिल्लौर पहुंचने का अनुमान है जिसकी गंभीरता को देखते हुए दरिया के साथ लगते गांवों और डेरों को खाली करवाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।