डीसी और एडीसी ने फिल्लौर के रिलीफ सेंटरों का लिया जायजा 

फिल्लौर,19 अगस्त - (इंद्रजीत चंदड़) - स्थानीय इलाके में बनाये गये 18 रिलीफ सेंटरों में बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेने के लिए आज माननीय डिप्टी कमिश्नर वरिन्दर कुमार शर्मा और एडीसी जालंधर जसवीर सिंह यहां पहुंचे। गौरतलब है कि सतलुज दरिया में जलस्तर बढ़ने के कारण फिल्लौर इलाके के दरिया के साथ लगते गांवों मौं साहिब, म्यूवाल, आलोवाल, भोलेवाल आदि में पानी घुस जाने से गांव-वासियों में डर और सहम का माहौल है, जिनको प्रशासन द्वारा सुरक्षित रिलीफ सेंटरों तक पहुंचाया जा रहा है। इस मौके पर डीसी वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा कि हर सब डिवीजन के निचले क्षेत्रों में रहते लोगों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा राहत केन्द्रों की स्थापना की गई है और उन्होंने लोगों से अपील की है कि इन राहत केन्द्रों में जाये, जहां मेडिकल टीमों की भी तैनाती कर दी गई है जिससे निचले इलाकों से आने वाले लोगों का इलाज किया जा सकें। उन्होंनेआगे कहा कि जिला प्रशासन इस संकट के समय में निचले इलाकों और गांवों से राहत केन्द्रों तक आने वाले लोगों की सहायता के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस मौके पर एसडीएम राजेश शर्मा, तहसीलदार तपन भनोट और ड्रेन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।