सतलुज दरिया की मार अब राष्ट्रीय मार्ग पर भी पड़ने लगी 

लोहियां खास, 21 अगस्त - (बलविन्दर सिंह विक्की) - सतलुज दरिया में आई बाढ़ की मार अब जालंधर-फिरोजपुर वाया गिद्दड़पिंडी राष्ट्रीय मार्ग पर पड़ने लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय मार्ग पर बनी पुलियों के नीचे से बहते बाढ़ के पानी के तेज बहाव के कारण पुलियों के किनारों पर लगी मिट्टी के खिसकने और एक पुली के नजदीक सड़क में एक फुट के करीब खड्डा पड़ जाने से प्रशासन और स्थानीय लोगों को हाथ-पांव फूल गये। जिसके बाढ़ प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए आसपास के लोगों के सहयोग से पुलियों की मिट्टी खिसकने वाली जगह पर बजरी, मिट्टी के भरे बोरे लगाकर इस पर काबू पाया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद शाहकोट के एसडीएम डा. चारूमिता द्वारा बताया गया कि सतलुज में बाढ़ के कारण राष्ट्रीय मार्ग पर बनी पुलियों के पास से कुछ मिट्टी बह गई थी, जिस पर काबू पा लिया गया है।